Wednesday, March 27, 2019

फिर गरजा शोएब मलिक का बल्ला, ठोक दिया तूफानी अर्धशतक

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक जो इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की ओर से बतौर कप्तान खेल रहे।

Third party image reference
शोएब मलिक के बल्ले से पीएसएल 2019 में कई धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही है। हाल ही में उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। शोएब मलिक ने 37 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

Third party image reference
बता दें कि शोएब मलिक का यह 51 वां टी20 अर्धशतक था। मलिक की शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर बनाया था। आपको बता दें कि शोएब मलिक के द्वारा लगाए गए चार चौकों की बदौलत वह टी20 में 663 चौकों के साथ 14 वें स्थान पर आ चुके हैं। जबकि 13वें स्थान पर रोहित शर्मा 673 छक्कों के साथ मौजूद है।

Third party image reference

टूट गया बूम-बूम अफरीदी के 476 छक्कों का रिकॉर्ड, ये तूफानी बल्लेबाज बना नया सिक्सर किंग

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 476 छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया है।

Third party image reference
बता दें कि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने शाहिद अफरीदी के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा है। अब गेल नए सिक्सर किंग बन गए हैं। लंबे अरसे बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में वापसी करते ही गेल ने पहला शतक लगाया और अफरीदी के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए इतिहास रचा।

Third party image reference
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी ने 508 पारियों में 476 छक्के लगाए थे। वही क्रिस गेल ने वनडे की 514 पारियों में 477 छक्के लगा दिए है और वह पहले स्थान पर आ चुके हैं।
बता दें कि इस सूची में 398 छक्कों के साथ ब्रैंडन मैकुलम तीसरे स्थान पर है। जबकि 352 छक्कों के साथ सनत जयसूर्या चौथे तथा 349 छक्कों के साथ रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर है।

Third party image reference

Third party image reference
दोस्तों गेल के इस बड़े रिकॉर्ड को कौनसा बल्लेबाज तोड़ सकता है, कमेन्ट में नाम जरूर बताए धन्यवाद।

9 साल बाद हुई पाकिस्तान के बेहद खतरनाक खिलाड़ी की वापसी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सलमान बट जो फिक्सिंग के चलते लंबे अरसे से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर थे। हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट में सलमान बट्ट की वापसी हुई है।

Third party image reference
बता दें कि मोहम्मद हफीज के चोटिल होने के बाद सलमान बट्ट को टीम से जोड़ा गया है। सलमान बट्ट पर साल 2010 में मैच फिक्सिंग के चलते बैन लगा था, जो 2016 में हटा।

Third party image reference
हालांकि अब सलमान बट्ट को पीएसएन जैसे बड़े टूर्नामेंट में एबी डिविलियर्स की कप्तानी में खेलने का मौका मिला है। बट ने 2016 में अपनी वापसी के बाद शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 2016 के बाद से 55.35 की औसत से रन बनाए है।

Third party image reference
हालांकि बैन के बाद सलमान बट ने अभी तक घरेलू क्रिकेट में ही खेला है। अब उन्हें पीएसएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। बैन होने के पहले सलमान का टी20 स्ट्राइक रेट 197.98 का था। पीएसएल में शानदार प्रदर्शन कर सलमान बट्ट के पास मौका है नेशनल क्रिकेट टीम में वापसी करने का।

तो PSL को मिल ही गया नया टीवी पार्टनर, इस चैनल पर आएगा मैच, पढ़े पूरी खबर

पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान का भारत में विरोध हो रहा है। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रह पाया।

Third party image reference
हमले के बाद भारत की कई कंपनियों ने पाकिस्तान के टूर्नामेंट पीएसएल के लाइव प्रसारण बंद कर दिए, जबकि वेबसाइट व एप्लीकेशन पर दिख रहे लाइव स्कोर अपडेट भी हटा दिए गए, और विश्व कप में भारत पाक मुकाबले का भी विरोध हो रहा है।

Third party image reference
आईएमजी रिलायंस के प्रसारण हटाने के बाद पीसीबी को काफी परेशानी हुई थी। जिसके बाद पीसीबी नया पार्टनर ढूंढ रहा था। अब उसकी तलाश पूरी हो चुकी है। पीएसएल 2019 की कवरेज अब Blitz and Trans Group इस पूरे सीजन में कवरेज करेगा। बता दें कि Blitz पाकिस्तान का ब्रॉडकास्टर पार्टनर है जबकि Trans Group इवेंट मैनेजमेंट पार्टनर है।

Third party image reference
इसकी जानकारी पीसीबी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी है। यह कंपनियां बुधवार से मैच के प्रसारण को शुरु कर देगी। हालांकि भारत में लाइव प्रसारण नहीं दिखेगा, जबकि ईएसपीएन पर लाइव स्कोर अपडेट देख सकते हैं। वहीं पाकिस्तान में जियो टीवी में प्रसारण होगा।

Wednesday, March 20, 2019

अगर वर्ल्ड कप 2019 में नहीं हुआ भारत-पाक मैच तो हो जाएगा भारत को बड़ा नुकसान, जरूर देखें

पुलवामा सीआरपीएफ के जवानों पर हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का पूरी तरह से बहिष्कार किया जा रहा है। चाहे बात राजनीति की हो, फिल्मी कलाकार की, या फिर क्रिकेट की।

Third party image reference
पाकिस्तान की इस शर्मनाक हरकत पर हर भारतीय निंदा कर रहा है तथा बदले की मांग कर रहा है। ऐसे में विश्व कप 2019 में भारत-पाक के बीच होने वाले मैच के विरोध में भी आवाजें उठने लगी है।

Third party image reference
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने भारत-पाक मैच पर नसीहत दी है। दूसरी और हरभजन सिंह भी इस मैच के ना होने के पक्ष में है। जबकि आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।
ना खेलने से होगा भारत को ये नुकसान
बता दें कि आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी भी अन्य टीम के साथ सिर्फ दो स्थितियों में खेलने से इंकार कर सकती है। एक जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते खत्म हो गए हों। दूसरा सुरक्षा कारणों के चलते टीम के खिलाड़ी अन्य टीम के साथ खेलने से इंकार कर सकते हैं। परन्तु यदि दोनों स्थितियों के अलावा ऐसा होता है, तो उस स्थिती में ऐसा करने वाली टीम अंक गंवाती है और वह अंक दूसरी टीम को मिलते हैं। इसके अलावा आईसीसी उस टीम पर पेनाल्टी भी लगा सकती है।

Third party image reference
ऐसे में यदि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैच ना खेलकर दो अंक गंवाता है, तो इसका नुकसान खुद भारतीय टीम को ही होगा। भारत को यदि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 पर कब्जा करना है तो बीसीसीआई को सोच समझकर निर्णय लेना होगा.

दोस्तों आपके अनुसार भारत को वर्ल्ड कप 2019 में पाक से मैच खेलना चाहिए, या नहीं, कमेन्ट में जरूर बताए।

सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी: 8 विकेट से जीता बड़ौदा, पठान ने 17 गेंदो में ठोके नाबाद इतने रन

भारतीय घरेलू मैदान पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें भारतीय युवा खिलाड़ी समेत कई दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं और अपने फॉर्म को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

Third party image reference
हाल ही में सैयद मुस्ताक मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा और बड़ौदा के बीच मैच हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 100 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में बड़ौदा की टीम ने इस लक्ष्य को 8 विकेट रहते आसानी से पूरा कर लिया।

Third party image reference
बड़ौदा की ओर से अतित शेठ ने 4 ओवरों में 13 रन देकर 5 विकेट लिए। बड़ौदा की ओर सेसे केदार देवधर ने 24, विष्णु सोलंकी ने 32 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा 18 रन बनाए।

Third party image reference
त्रिपुरा की ओर से मूरासिंह ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं टिक पाया।
पठान भी चमके
इस।मैच में बड़ौदा की ओर से खेल रहे यूसुफ पठान ने नाबाद 17 गेंदों में 19 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें 2 चौके शामिल है। बता दे कि खराब फॉर्म के चलते लंबे अरसे से यूसुफ पठान भारतीय टीम से बाहर है।

आखिरकार फॉर्म में लौटा ये भारतीय खिलाड़ी, 55 गेंद में जड़े 147 रन,तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

भारतीय घरेलू मैदान पर इस समय सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें भारतीय युवा खिलाड़ियों समेत कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी अपनी लय वापस लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

Third party image reference
विश्व कप से पहले घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल पर भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें जरूर होगी। बरहाल हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में मुंबई और सिक्किम के बीच मैच हुआ इस रोमांचक मुकाबले को मुंबई ने 154 रनों से जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मुंबई में 258 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में सिक्किम की टीम 104 रन ही बना पाई।
फॉर्म में ये भारतीय बल्लेबाज
इस मैच में मुंबई की और से भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 55 गेंदों पर धमाकेदार 147 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 छक्के शामिल है। काफी समय बाद अय्यर के बल्ले से कोई तूफानी पारी निकली है। इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने एक उपलब्धि भी हासिल की। T20 के इतिहास में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं श्रेयस अय्यर। उन्होंने इस मैच में 147 रन बनाए थे। बता दें कि इससे पहले यह कीर्तिमान ऋषभ पंत के नाम था। उन्होंने आईपीएल टी20 क्रिकेट में 128 रनों की पारी खेली थी।

Third party image reference

Third party image reference

Third party image reference
पंजाब बनाम मध्यप्रदेश
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ही दूसरे मैच में पंजाब और मध्य प्रदेश की टीम ने आमने-सामने थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 9 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 165 रन ही बना पाई और 35 रनों से मैच हार गई।
युवराज नहीं दिखे फॉर्म में
टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह के पास अच्छा मौका था खुद को साबित करने का, परंतु वह इस मैच में महज 6 रनों पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।

पहले टी20 में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पकड़ा, राशिद और नबी ने बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की सीरीज 24 तारीख से शुरू होने जा रही है। लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 श्रंखला शुरु हो चुकी है।

Third party image reference
बता दे कि बीसीसीआई ने घरेलू मैदान के तौर पर अफगानिस्तान को भारत में खेलने की अनुमति दी है। आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 21 तारीख को देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया।

Third party image reference
इस रोमांचक टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान टीम में 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। एक समय पर अफगानिस्तान के 50 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे, हालांकि मोहम्मद नबी 40 गेंद में नाबाद 49 रन और नजीबुल्लाह ज़दरान ने 36 गेंद में 40 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Third party image reference
फिर चमके राशिद व नबी
अफगानिस्तान की टीम हमेशा अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजों के लिए जानी जाती रही है। इस मैच में भी टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए और काफी कसी हुई गेंदबाजी की।
दो विकेट अर्जित करते ही मोहम्मद नबी टी20 क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर आ गए हैं। वहीं उनके साथी खिलाड़ी राशिद खान ने भी दो विकेट लिए हैं, इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में विकेट के मामले में आठवें स्थान पर आ चुके हैं।

BCCI का बड़ा फैसला: नहीं होगा IPL उदघाटन समारोह, शहीदों के परिवार को मिलेगा ये पैसा

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान का हर तरफ विरोध किया जा रहा है, चाहे बात क्रिकेट की हो, फिल्म कलाकार की या, पाकिस्तान से आने वाली सामग्री की। भारत में रहने वाला हर एक नागरिक पाकिस्तान का बहिष्कार कर रहा है। वही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप के मैच पर भी संशय बना हुआ है।

Third party image reference
बता दें कि सीओए और बीसीसीआई के बीच 22 फरवरी को हुई एक मीटिंग के दौरान है यह बातचीत हुई कि भारत पाकिस्तान के बीच विश्वकप में मुकाबला होगा या नहीं इसका निर्णय सरकार लेगी। परंतु इसी मीटिंग में एक बड़ा फैसला भी लिया गया।

Third party image reference
बीसीसीआई ने किया नेक काम
बता दे कि इसी मीटिंग के दौरान बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन 12 के उद्घाटन समारोह को कैंसिल कर उद्घाटन समारोह में खर्च होने वाली राशि शहीदों के परिवार वालों को देने का फैसला किया है।

Third party image reference
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में 40 से अधिक सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे। इस मसले पर पूर्व क्रिकेट क्रिकेटर हरभजन सिंह और सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि हमें पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए और उनका विरोध करना चाहिए।

दोस्तों क्या बीसीसीआई द्वारा किया गया फैसला आपके अनुसार सही है, कमेंट में अपने विचार अवश्य बताएं धन्यवाद।

IPL से ठीक पहले गरजा डिविलियर्स का बल्ला, ठोक दिए इतने रन, फखर जमान भी चमके

आईपीएल सीजन 12 का आगाज इसी वर्ष भारत में होने वाला है जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आईपीएल दुनिया का सबसे लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट है।

Third party image reference
बता दे कि आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को काफी पसंद किया जाता है। वह विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए खुशखबरी है कि आईपीएल से पहले वह फॉर्म में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने पीएसएल के दसवें मैच में 29 गेंदों में नाबाद 52 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बारे में अभी ने 3 छक्के व तीन चौके लगाए।

Third party image reference
यह मैच लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया था। मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे। जवाब में 201 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर की टीम को फ़कर जमान ने तेज शुरुआत दी और 35 गेंदों में 63 रन ठोक डाले, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल है। अंत में बचे हुई कसर एबी डिविलियर्स ने पूरी कर दी और लाहौर टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की।

Third party image reference
क्या ऐसी पारी आप एबी के बल्ले से आईपीएल सीजन 12 में भी देखना चाहते हैं, अपने विचार जरूर बताए धन्यवाद।

रैना और पठान ने की छक्कों-चौकों की बारिश, वर्ल्ड कप के लिए पेश की दावेदारी

आईसीसी विश्व कप का आगाज इसी वर्ष होना है जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं की नजर सभी खिलाड़ियों पर रहेगी। बता दे कि आईपीएल से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें भारतीय युवा खिलाड़ी समेत कई सीनियर खिलाड़ी भी खेल रहे।

Third party image reference
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना और यूसुफ पठान फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनके बल्ले से धमाकेदार पारियां देखने को मिल रही है। शुक्रवार 22 फरवरी को हुए उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के बीच मैच को उत्तर प्रदेश ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में उत्तर प्रदेश टीम की जीत के हीरो रहे सुरेश रैना जिन्होंने नाबाद 35 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल है।
जबकि हैदराबाद की टीम की कमान सम्हाल रहे अंबाती रायडू केवल 29 रन बना पाए।

Third party image reference
वहीं शुक्रवार को एक और अन्य मैच खेला गया जिसमें उत्तराखंड और बड़ौदा की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में उत्तराखंड ने 7 विकेट से बाजी मार ली। परंतु बड़ौदा की ओर से यूसुफ पठान के बल्ले से एक बार फिर धमाकेदार पारी देखने को मिली। इस मैच में यूसुफ पठान ने 32 गेंदों पर 47 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, जिसमें तीन चौके और 3 छक्के शामिल है।

Third party image reference
विश्व कप के लिए की दावेदारी पेश
बता दें कि इससे पहले भी पठान मुश्ताक अली ट्रॉफी में नाबाद पारी खेल चुके हैं। पठान और रैना के बल्ले से खेली गई इन पारियों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी भी इनमें काफी क्रिकेट बाकी है। आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भारतीय चयनकर्ता इन दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं कर सकते।

दोस्तों क्या विश्वकप 2019 में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए, अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद।

फिर गरजा शोएब मलिक का बल्ला, ठोक दिया तूफानी अर्धशतक

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक जो इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस की ओर से बतौर कप्तान खेल रहे। Third party im...